महिला वुशु लीग मध्य प्रदेश
प्रतियोगिता का आयोजन आज से प्रारंभ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता ने बताया खेलो इंडिया के तहत महिला वुशु राज्य स्तरीय लीग का आयोजन किया जाएगा. अस्मिता के नाम से से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 25 राज्यों में किया जाएगा. मध्य प्रदेश में भी इसका आयोजन 28-29 अगस्त को पन्ना में होगा. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र सिंह बाजवा के मुताबिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में देश के कुल 25 राज्यों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 28 एवम 29 अगस्त को अस्मिता का आयोजन होगा.
यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में आयोजित होगी.
इसकी तैयारियां की जा चुकी है आज मध्य प्रदेश वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी ने बताया कि पन्ना में भी इस इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अस्मिता का आयोजन 28 और 29 अगस्त को होगा. इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी जोनल खेलो इंडिया वुशु वीमेन लीग में भाग लेंगे.
भारतीय वूशु संघ के संरक्षक श्री भूपेंद्र सिंह बाजवा एवम सी ई ओ सुहैल अहमद ने बताया की इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश के अवॉर्डी , राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के साथ सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे एवम यह स्पर्धा सभी के लिए ओपन की गई है जिसकी सूचना समस्त जिला खेल अधिकारियों को दी गई है जिससे कोई भी खिलाड़ी खेलने से वंचित न हो।
पन्ना जिले के सचिव श्री इरफान खान ने बताया आज 28अगस्त को सभी खिलाड़ियों के वजन एवम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है कल पूरे दिन स्पर्धाएं राष्ट्रीय स्तर के जज अनामी शरण विनोद इरफान नितेश शैलेंद्र विकास चतुर्वेदी आदि के द्वारा कराया जायेगा। स्पर्धा हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण के ऑब्जर्वर ज्ञानेंद्र शर्मा भी उपस्थित होंगे । स्पर्धा में मध्य प्रदेश वूशु संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , सपना सक्सेना, माया रजक शैलेंद्र शर्मा आदि का सहयोग रहा ।
Leave a comment