सिवनी
सिवनी जिले के कुरई विकास खंड अंतर्गत ग्राम दरासी (धोबिसर्रा ) मे 07 दी व सीय 3 से 10 अप्रैल तक संगीत म य राम कथा महोत्सव ज्ञान गंगा वाचन श्रवण चल रही है । जहां व्यस्पीठा धिस्वर पंडित मुरारी महाराज जी ग्वारी ने समस्त हिन्दू समाज को प्रेरित करते हुए बताया कि मानव कल्याण के लिए हमे श्री राम चरित मानस को जीवन में अनुसरण करना चाहिए ।रामचरित मानस की प्रत्येक चौपाई हमे शिक्षा देती है ।जो सनातनी इसका अनुसरण करता है वह कभी किसी का अहित नहीं करता ।आज देश में धर्म विरोधी ताकतें सिर उठाकर हिंसा करने में लगी है ।भाई भाई के खिलाफ ,भाई – बहन ,पुत्र – माता पिता के किलाफ पारिवारिक 80 प्रतिशत मामले अदालतो मे पहुंच रहे है ।हमारी रामचरित मानस राम – भरत जैसे चित्रण पेश करती है ।जो बंधुत्व प्रेम ,,त्याग,समर्पण का संदेश देती है ।समस्त सनातनी धर्मावलंबी भारत वासियों को राम भरत बंधुत्व का निर्वहन करने पर ही मानव समाज का उद्धार एवं भारत व संसार का भला होगा सुख शांति आएगी ।
रिपोर्ट सूरज बघेल

Leave a comment