उमरिया मध्यप्रदेश/बिरसिंहपुर पाली
उमरिया- जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर बाबा साहब के चित्रपट मालाअर्पण कर उन्हें नमन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को इकट्ठा कर उन्हें शिक्षण सामग्री वितरण की गई व फल का भी वितरण किया गया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का उद्देश्य था कि सभी लोग शिक्षित हो जब लोग शिक्षित होंगे तो देश विकसित होगा इसी उद्देश्य के साथ युवा टीम उमरिया के द्वारा आदिवासी बच्चों को इकट्ठा कर उन सभी बच्चों को कॉपी पेन बैग कंपास रावल कटर पेंसिल पहाड़ा वाली शिक्षण सामग्री वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि यह बच्चे आने वाले देश का भविष्य है इनको अच्छी तरीके से शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए इसके लिए भी हमारी टीम के द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेज चलाई जा रही हैं।
सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया ने कहा कि
युवाओं की टोली ने समाज में एक अनूठी पहल पेश की है।
खुशी सेन ने कहा कि बाबासाहेब ने इस देश को एक नई दिशा दी थी उनका सपना तभी साकार होगा जब समाज से जाती पाती का भेद समाप्त होगा इसके अलावा उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर बात करते हुए तकनीकी युग में शिक्षक और शिक्षण की चुनौतियों की ओर इशारा किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस दौरान पाली थाना से सहायक उप निरीक्षक बृजेन्द्र उर्मलिया, हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,सीखा बर्मन, माया सिंह खुशनुमा बानो, राहुल सिंह, पारस सिंह परिहार, राहुल चंद्रवंशी, विवेक सिंह, अंकित सिंह, स्वाति दुबे, दीक्षा सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।
संवाददाता इनायत अहमद
Leave a comment