टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन टीकमगढ़ जिले में सभी आपराधिक गतिविधियां रोकने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर से चलकर टीकमगढ़ आने वाली ओरछा ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 36 पी 4499 में बस के चालक द्वारा अवैध संदिग्ध वस्तुओं का परिवहन किया जा रहा है। जिस सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम के द्वारा पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़ में उपरोक्त बस को रोककर चेक किया गया। बस के ड्राइवर से कुछ पैक डब्बे बरामद हुए। बस ड्राइवर राजेश यादव एवं कंडक्टर नईम खान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। वीडियोग्राफी करवाते हुए उपरोक्त पैक डब्बे खोलने पर डब्बो में सोने के बने आभूषण पाए गए जिनका कोई वैध बिल नहीं पाया गया । सोने के जेबरातों की नापतौल कराने पर इनका वजन 617 ग्राम 20 मिलीग्राम पाया गया एवं कुल कीमती लगभग 27,99000/- रुपए है। जिन्हें थाना कोतवाली में 41(1)(4),102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया । इनकम टैक्स एवं जीएसटी विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु लेख किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामसेवक झा, उपनिरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक रहमान खान, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र यादव, आरक्षक मुकेश राजगिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Leave a comment