छत्तीसगढ़
रायपुर
मोवा ओवरब्रिज से भारतीय खाद्य गोदाम होकर दलदलसिवनी जाने वाले मुख्य मार्ग में पाइप फूटने के चलते तीन दिनों से पानी की भयंकर बर्बादी हो रही है । इसके कारण एक ओर तो जल संरक्षण की खोखली बातों की परतें खुल रही हैं वहीं दूसरी ओर आगे की कालोनियों में जल संकट उत्पन्न हो रहा है।
वहाँ के रहवासियों ने बताया कि नगर निगम को सूचित करने के बाद भी इसे सुधारा नहीं गया है और हज़ारों लीटर पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। कुछ कालोनियों में तो पानी आना ही बंद हो गया है । सूत्रों के अनुसार मोवा से दलदलसिवनी जाने के इस मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण भी कई माह से बहुत ही धीमी गति से चल रहा है । इस मार्ग से रोज़ाना दुपहिया व चारपहिया वान मिला कर लगभग एक हज़ार से भी ज़्यादा वाहन निकलते हैं पर काम की धीमी गति और उखड़ी सड़क की उड़ती धूल से लोग हलाकान हो रहे हैं। जन प्रतिनिधियों को आम जनता की कोई परवाह नहीं है । सड़क से तो परेशान थे ही इस फूटी पाइप लाइन के चलते कालोनियों में उत्पन्न पानी की कमी की इस नई समस्या ने लोगों की आफ़तें और बढा दी हैं। नाराज़ लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि यदि समस्या का निराकरण जल्द से जल्द न हुआ तो मौजूदा जनप्रतिनिधि को अगली बार वोट नहीं देंगे।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment