इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के द्वारा छत्रीपुरा क्षेत्र में बस से फरियादी के बैग से चोरी करने की घटना को दिया था अंजाम।
आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये 8 मोबाइल फ़ोन भी मिले है ।
आरोपी के विरुध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध ।
इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना छत्रीपुरा द्वारा संयुक्त कारवाही कर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर नाम आरोपी (1).शिवम पिता गंगाधर आझो उम्र 20 साल निवासी विकास नगर देवास होना बताया । आरोपी के पास से मिले मोबाइल के संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया की वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस आदि में पढ़ने लिखने वाले छात्रों को निशाना बनाकर चलते फिरते मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था पिछले करीब 1 माह में आरोपी ने भंवरकुआ, ऐरोड्रम, छत्रीपुरा थाना क्षेत्रों में 35 मोबाइल चोरी करने की वारदात काबुली है जिसमें से टीम द्वारा 8 मोबाईल फोन रिकवर भी किये है, आरोपी के द्वारा उक्त घटना में मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया, जिसके संबंध में फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना छत्रीपुरा पर धारा 303(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपी के कब्जे से उक्त घटना में चोरी किया गया मोबाईल फोन व अन्य मोबाईल फोन के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एवं विवेचना थाना छत्रीपुरा पुलिस के द्वारा की जा रही है व मोबाईल चोरी कि अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment