सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ उपखंड क्षेत्र के फतेहगढ़ में मोबाइल एप के माध्यम से हो रही गिरदावरी का तहसीलदार बंटी देवी राजपूत ने निरीक्षण किया। सरवाड़ तहसीलदार गिरदावर जगदीश प्रसाद ने बताया कि पटवारी की कार्य बहिष्कार के कारण सरकारी काम नहीं हो रहा है तो सरवाड़ तहसीलदार मैडम ने गांव गांव जाकर किसानों को ऑनलाइन गिरदावरी के बारे में बताया। तहसीलदार बंटी देवी राजपूत ने राज किसान मोबाइल एप के माध्यम से किसानों द्वारा खुद के स्तर से गिरदावरी करने कि जानकारी दी।
फतेहगढ़ के मुकेश कुम्हार की खेत पर खड़ी सरसों की फसल का मौके पर पहुंचकर किसान ऐप द्वारा फसल की गिरदावरी करवाई गई। एवं काश्तकारों को अपनी जमीन का
आधार सीडिंग से करने हेतु किया गया। फतेहगढ़ के विष्णु कुमार,राजू माली मुकेश कुम्हार आदि किसान उपस्थित थे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment