Policewala
Home Policewala मोटरसाईकल चोरी कर, मोटरसाईकल के पार्ट्स को खोलकर बेचने वाली गैंग, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार।
Policewala

मोटरसाईकल चोरी कर, मोटरसाईकल के पार्ट्स को खोलकर बेचने वाली गैंग, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार।


इंदौर मध्यप्रदेश चोरी की मोटरसाईकल के पार्ट्स खरीदने वाले 03 दुकानदारो के विरुध्द भी की गई कार्यवाही।
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में, आरोपी अपने दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर करता था मोटरसाईकलों की चोरी।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाईकल व दुकानदारो से वाहन के पार्ट्स किए जप्त।

इन्दौर – इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि सम्पति संबधी अपराधो की रोकथाम हेतू एवं इनमें लिप्त आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-4 आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 4 अभिनय विश्वकर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी.पी.एस.परिहार द्वारा दिए गए दिशा अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाली एक गेम को पकड़ा गया है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी द्वारकापुरी अलका मेनिया उपाध्ये द्वारा पुलिस टीम का गठन कर, सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम के संबध मे कार्रवाई के लिए लगाया गया था।
उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 14/03/2023 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति शायद चोरी के वाहन अहीरखेडी काकड पावर हाऊस के पास में चार मोटर सायकल को लेकर खडे है तथा उन मोटरसायकल के पार्ट्स को खोलकर बैचने के फिराक में है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर तीनों संदिग्ध को पकड़ा और उनसे चार खडी हुई मोटर सायकल के कागजात के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी 1- सुनील मोर्य व दो अन्य नाबालिग अपचारी बालक ने बताया कि चारो मोटर सायकल क्रमंशः बुलेट क्रमांक MP09 QT0640 को द्वारकापुरी मैन रोड फुटी कोठी के सामने इन्दौर से, पेंशन मो.सा.क्रमांक MP09 QQ7261 को द्वारकापुरी से, होण्डा साईन क्रमांक MP09MT9022 को सुदामा नगर ए सेक्टर से तथा टीवीएस स्पोर्ट्स मो.सा. क्रमांक MP09XH3266 को कालानी नगर मैन रोड इन्दौर से चुराई है ।

चारों खडी मोटर सायकल को चैक किया तो तो उनके कुछ पार्ट्स निकले पाए गए।
उक्त बुलेट मोटर सायकल MP09QT0640 के नंबर मिलाने करते थाना द्वारकापुरी इन्दौर के अपराध धारा 379 भादवि का होना पाया गया तथा दुसरी पेंशन मो.सा.क्रमांक MP09QQ7261 थाना द्वारकापुरी के अपराध धारा 379 भादवि की होना पायी गयी । अन्य दो मोटर सायकल थाना अन्नपूर्णा व थाना एरोड्रम की होने से थाना द्वारकापुरी पर धारा 41(102) जा.फौ 379 भादवि का मश्रुका होने से को जप्त किया गया ।

तीनों आरोपियों व्दारा बताया गया कि इन्दौर शहर से अलग- अलग जगह से चुराई थी जिन्हे वे लोगों मोटर सायकलो को अलग अलग पार्ट्स कर ग्लाईन्डर मशीन से काटकर अलग अलग कबाडी सुरेश साहू मुकेश सिंधी और प्रकाशचंद को बेची है।

उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने बाद आरोपी सुरेश की दुकान, आरोपी मुकेश सिंधी की दुकान एवं आरोपी प्रकाशचंद्र की दुकान पर चेक करने पर उक्त मोटर सायकलों के पार्ट्स दुकान के अन्दर से मिले, जिसमें मोटर सायकल का अलग अलग भागों टुटा एवं कटा भागो के साथ में मोटर सायकल के इंजन व अन्य पुर्जे को जप्त किया जाकर उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, प्रधान आर,ओमप्रकाश अवास्या , उदयभान सिंह, किशोर सोनगरा , किशन गुर्जर, आनंद मिश्रा , आर नीतेश की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25...

निवृत्तमान जिला न्यायाधीश महोदया को शहपुरा अधिवक्ता संघ ने दी विदाई

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा- निवृत्तमान जिला न्यायाधीश महोदया डिंडोरी नीना आशापुरे जी का...

सेफ क्लिक: सुरक्षित क्लिक – सुरक्षित जीवन का संदेश, जागरूकता रथ रवाना*

डिंडौरी मध्यप्रदेश आगामी सेफ इंटरनेट दिवस(11 फरवरी 2025) के अवसर पर इंटरनेट...

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25...