मॉरीशस
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म द केरल स्टोरी दुनिया के तमाम देशों में दिखाई जा रही है। पर कई जगहों पर इसका जमकर विरोध हो रहा है और फिल्म के शो नहीं होने दिये जा रहे हैं। अभी हाल ही में मॉरीशस से एक मामला सामने आया है जहां आतंकी संगठन आईएसआईएस ने थिएटर मालिक को ई-मेल भेजकर धमकी दी है कि यदि फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया, तो थिएटर को बम धमाके से उड़ा देंगे ।
द केरल स्टोरी पूरी दुनिया में चर्चित फ़िल्म बन गई है । फिल्म में आईएसआईएस द्वारा गैर-मुस्लिम लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा कर उनके धर्म बदलवा कर उनको आतंकी या फिर उन्हें सेक्स गुलाम बनाना दिखाया है। फिल्म को लेकर तनाव भी है । निर्माता विपुल शाह सहित फ़िल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन एवं लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी धमकियाँ मिल रही हैं और उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है ।
द केरल स्टोरी केरल की तीन लड़कियों की कहानी है । कहा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में केरल की 32 हजार लड़कियां आईएसआईएस की साजिश का शिकार हो चुकी हैं । पर इस पर बहुत विवाद है कई लोग फ़िल्म की स्टोरी से असहमत हैं और इस फिल्म को प्रोपगंडा कह रहे हैं । बहरहाल इन दावों प्रतिदावों के बीच फ़िल्म लगभग 225 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है ।
( राष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment