मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
आरोपियों के कब्जे से 60 पेटी(7200सीसी) ऑनरेस्क कप सिरफ कीमती 12 लाख 24000रु एक पिकप वाहन 09 लाख रु कुल 21लाख 24000रु जप्त
आरोपियों द्वारा कोरियर वाहन के माध्यम से की जा रही थी नशीली कप सिरफ की तस्करी
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक , सतना के कुशल निर्देशन एवं लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरी अनिमेष द्विवेदी के कुशल नेतृत्व पर मिली कामयाबी
घटना विवरण- दिनाँक 30/07/23 को उप निरी महेंद्र गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकप कोरियर वाहन जिसमे आकाश सिटी सर्विस लिखा है कटनी तरफ से आ रही है जिसमे भारी मात्रा में नशीली कप सिरफ लोड है, सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराते हुए उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में थाना से हमराही स्टॉफ प्रआर राघवेंद्र सिंह,अनिल सिंह,विपिन सोंधिया,आर संजय तिवारी को एवं मय शासकीय वाहन के साथ लेकर कटनी मोड़ तरफ रवाना हुआ एवं कटनी मोड़ पहुँचकर आने- जाने वाले वाहनों पर बारीकी से नजर रखते हुए हमराही स्टाफ को भी उक्त बोलेरो पिकप वाहन पर बारीकी से नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।तभी कुछ देर बाद एक सफेद कलर की बोलेरे पिकप वाहन कटनी तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन जैसा प्रतीत हो रहा था।उक्त वाहन जैसे ही कटनी मोड़ के पास पहुंचा तो उप निरी एवं हमराही स्टॉफ द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया गया किन्तु उसके चालक द्वारा पुलिस का वाहन देखकर अपनी पिकप वाहन को काफी रफ्तार के साथ अपना वाहन चलाते हुए सतना तरफ भागा,उप निरी द्वारा स्टॉफ के साथ उस वाहन का पीछा किया जाने लगा,उक्त वाहन काफी तेजी से सतना रोड तरफ जा रहा था जैसे ही उक्त पिकप वाहन जीतनगर हाईस्कूल के सामने पहुचा तो सतना रोड में जाम होने के कारण वही पर रुक गया,इतने में गाड़ी में सवार तीन लोग वाहन से उतरने का प्रयास करने लगे इतने में पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त पिकप को चारों तरफ से घेर लिया गया जिससे संदेही भागने में असफल हो गए एवं पुलिस ने उनको पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम कमल साहू,सोमचन्द बंशकार एवं नरेश साहू तीनो निवासी भोपाल बताए जिनसे पिकप वाहन को खोलकर दिखाने को बोला गया जो कोरियर का सामान होना बताए।तब वाहन के पीछे खोलकर देखा तो उसके अंदर सफेद कलर की पैकिंग के तीस बोरी रखी थी जिनको खोलकर देखा तो प्रत्येक बोरियो के अंदर दो-दो कार्टून जिसमे ऑनरेस्क कप सिरफ कुल 60 पेटी थी,जिसके बारे में उनसे दस्तावेज मांगा गया जो कोई दस्तावेज नही होना बताए। आरोपियों का उक्त कृत्य 8बी/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल अधि.के तहत दण्डनीय पाए जाने से उक्त माल को मौके पर जप्त करते हुए थाना में अपराध क्र 640/23 धारा 8बी/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल अधि. का कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- कमल साहू पिता रामसिंह साहू 34 वर्ष निवासी ग्राम कलारा थाना गुनगा हाल शिवनगर यादव मैरिज गार्डेन के पास थाना छोला भोपाल
सोमचंद्र वंशकार पिता हजारीलाल वंशकार 42 वर्ष निवासी ग्राम मैना थाना आष्टा सीहोर हाल टीला जमालपुरा शीतला माता मंदिर के पास भोपाल
नरेश साहू पिता मांगीलाल साहू 30 वर्ष निवासी जीनियश विद्यालय के सामने विदिशा रोड कल्याण नगर भोपाल
जप्ती-60 पेटी(7200सीसी) ऑनरेस्क कप सिरफ कीमती 12 लाख 24000रु,एक पिकप वाहन 09 लाख रु कुल 21लाख 24000रु
सराहनीय भूमिका निरी अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी मैहर, उप निरी महेंद्र गौतम,प्रआर राघवेंद्र सिंह,अनिल सिंह,विपिन सोंधिया, आर संजय तिवारी,नरेंद्र चौधरी
साईबर सेल
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment