Policewala
Home Policewala मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का तीसरा चरण हरपालपुर में हुआ सम्पन्न
Policewala

मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का तीसरा चरण हरपालपुर में हुआ सम्पन्न

छतरपुर मध्यप्रदेश

छतरपुर हरपालपुर मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के तीसरे चरण का आयोजन हरपालपुर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अथिति बुंदेली साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित डॉ.अवध किशोर जड़िया जी,विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.ब्रजेंद्र सिंह गौतम जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह गौतम ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.बृजेंद्र सिंह गौतम तथा चेयरमैन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम जी के द्वारा 30 जुलाई 2023 को हरपालपुर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की बोर्ड परीक्षा में 60% और उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले पंजीकृत 2800 विद्यार्थियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सचिन व्यास सहायक प्राध्यापक शिक्षा शास्त्र ने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमो के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ.बृजेन्द्र सिंह गौतम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि समाज के स्तर को बेहतर बनाने में शिक्षा की महती भूमिका होती है। क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही एक मजबूत और सशक्त समाज का निर्माण करता है। जब हम प्रतिभा का सम्मान करते है तो निश्चित ही हम देश के स्वर्णिम भविष्य का स्वागत करते है। जब होनहार विद्यार्थी को सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है तो भविष्य की पीढ़ियां नई उम्मीदों से भर उठती है। मैंने देखा है इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है मेरी उम्मीद से ऊपर जाकर यहाँ छत्रों के पंजीयन हुवे है निश्चित ही प्रशन्नता का विषय है जैसा की मुझे विदित है की इस क्षेत्र में सी बी एस सी बोर्ड का कोई स्कूल नहीं है जिसके लिये मैं कोसिस करूँगा की मैं एक अच्छे सी बी एस सी स्कूल की स्थापना हरपालपुर क्षेत्र में की जाये l
इस तरह के उत्साहवर्धन से विद्यार्थियों का हौंसला तो बढ़ता ही है साथ ही साथ उनके अन्दर जीवन में आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए आत्मविश्वास भी जाग्रत होता है। आगे उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान का आज तीसरा चरण हरपालपुर में सम्पन्न हो रहा है। इससे पूर्व 24 जून को नौगांव में प्रथम चरण के सम्मान समारोह में 1300 विद्यार्थियों को और दूसरे चरण में 4 जून को महाराजपुर में 2581 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया था। अभी तक कुल 6681 छात्र छत्राओं को पुरस्कृत किया जा चुका है l मेधावी छात्र छात्राएं वे है जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 60℅ और उससे अधिक अंक अर्जित कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। यहाँ इस सम्मान समारोह में जिन छात्र छात्राओं को आज सम्मानित किया गया है । उन सभी को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र दिखाने पर परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर ₹20,000 की छूट दी जायेगी एवं श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर शुल्क में भी छूट दी जाएगी। हमारा उद्देश्य शिक्षित समाज का निर्माण करना है। शिक्षा से ही हम देश की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं। शिक्षा प्रतिकूल परिस्थिति में भी सही फ़ैसला लेने की समझ और हिम्मत पैदा करती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुंदेली भाषा का परचम लहराने वाले पद्म श्री से सम्मानित आदरणीय डॉ.अवध किशोर जड़िया जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सम्मान इस बात का मीठा सा प्रतीक होता है कि आप जो कुछ कर रहे हैं वो लोगों को खुशी दे रहा है।और जब बात अपने ही शहर की हो तो यह आनंद दोगुना हो जाता है यह प्रसन्नता विद्यार्थियो के मुख मण्डल पर साफ साफ परिलक्षित हो रही है। उन्होने आगे कहा कि यह विश्वविद्यालय सूर्य की किरणे हैं जो चहुं ओर फैल रही है। युवा विद्यार्थियों को इस सूर्य रूपी विश्वविद्यालय से ज्ञान की रोशनी प्राप्त करनी चाहिए। अपना सर्वस्व विद्या दान में लगाने वाले ये दोनों भाई पुण्य कार्य कर रहे हैं। इनका विश्वविद्यालय उन्नति पथ पर अग्रसर रहे ऐसी कामना करते हुए हम इन्हें साधुवाद देते हैं।
हम कवि बुंदेली वाणी के।
छत्रसाल से हीरा पन्ना के पानी के।।
कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह गौतम ने अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों, अभिभावकों, गुरुजनों एवं पत्रकार बन्धुओं का स्वागत किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपका जो ये समय है पढ़ने, सीखने और खेलने के साथ साथ अपने व्यक्तित्व को विकसित करने का है । वास्तव में विद्यार्थी जीवन ही जिंदगी का स्वर्णिम काल होता है। आप युवा है युवा ही देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। युवा अपने मन में ठान लें तो उनके लिए कोई कार्य असम्भव नहीं है लेकिन अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के लिए सही दिशा का उचित मार्गदर्शन का ज्ञान होना अति आवश्यक है जो हमें शिक्षा ग्रहण करके ही प्राप्त होता हैं। ज्ञान की अलख जगाने, शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान हम करते रहेंगे।
इस अखिल ब्रह्मांड मे बस ज्ञान की ही जय रहे।बुंदेलखंड क्या समूचे मध्यप्रदेश सहित भारत की शिक्षा मे उन्नयन करने हेतु श्री कृष्णा विश्वविद्यालय परिवार अग्रणी है।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों के अतिरिक्त 130 से अधिक शिक्षकों तथा छतरपुर नौगाँव हरपालपुर के 100 से अधिक पत्रकार जो को भी शॉल श्री फल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष परशुराम अवस्थी ने भक्तिमय व देशप्रेम के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति कर उपस्थित जन समूह को आकर्षित किया। कुलाधिपति महोदय एवम् चेयरमैन जी ने
पद्य श्री से सम्मानित डॉ.जड़िया जी ,डॉ योगेन्द्र दीक्षित एवम् समाज सेवी श्री भानूप्रकाश सोनकिया जी को भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रुप में सप्रेम भेंट की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी , डॉ.प्रणति चतुर्वेदी, श्रीमती सुमेधा राय एवम् श्री माधवशरण पाठक ने किया तथा आभार श्री शिवेन्द्र सिंह परमार ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल
सागर संभागीय ब्यूरो

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

फंस सकते हो आप सेक्सटॉर्शन गैंग के जाल में।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की साइबर अवेयरनेस की क्लास में SAGE...

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए लगातार किए जा रहे है प्रयास।

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी व एडिशनल डीसीपी क्राइम ने आमजन को पोस्टर्स,...

ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण का लिया संकल्प, प्रधान गुर्जर बने अध्यक्ष

सरवाड़/केकडी़ सरवाड़ उपखंड़ के ग्राम हीगतडा़ में आज रघुनाथ जी महाराज के...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई।

सरवाड़/केकडी़ भाजपा शहर मण्डल सरवाड़ द्वारा आज गांधी चौक में भारत रत्न...