Policewala
Home Policewala मूक-बधिरों व्यक्तियों के लिये वृहद सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला : देश का इस प्रकार का पहला प्रयास- डॉ वरूण कपूर :
Policewala

मूक-बधिरों व्यक्तियों के लिये वृहद सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला : देश का इस प्रकार का पहला प्रयास- डॉ वरूण कपूर :


इंदौर मध्य प्रदेश
“Black Ribbon Initiative” अभियान के तहत 608वीं कार्यशाला संपन्न

डॉ. वरूण कपूर- अति. पुलिस महानिदेशक लम्बे समय से सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके तहत उन्होंने न केवल देश में अपितु विदेश में भी कई स्थानों व संस्थानों में सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर कार्यशालाओं को संबोधित किया है । अभी तक “Black Ribbon Initiative” अभियान के अंतर्गत 607 कार्यशालायें आयोजित की जा चुकी हैं जिनमें 4 लाख से अधिक नागरिकों को जागरूक किया जा चुका है। ये कार्यशालायें देश के सभी 29 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में आयोजित की ही गई है अपितु विश्व भर के कई देशों जैसे सिंगापुर, जपान, मलेशिया, दुबई, अबुधाबी एवं युनाईटेड किंगडम इत्यादि में भी आयोजित की गई है। परन्तु ये सब कार्यशलायें हर वर्ग के सामान्य नागरिकों के लिये थी । इसलिये डॉ. कपूर ने योजना बनाई की, क्यों न यह संदेश समाज के दिव्यांगों तक पहुँचाया जाये, क्योंकि सायबर अपराध का खतरा तो उन पर भी कायम रहता है । दिव्यांगों तक सायबर सुरक्षा का संदेश पहुॅचाने हेतु मूक-बधिर व्यक्तियों के लिये कार्यशाला आयोजित की जायें ।

इस योजना पर काम करने के दौरान इंदौर स्थित Indore Deaf Bilingual Academy में एकेडमी के असिस्टेंट कॉलेज को-आर्डिनेटर श्री गौरव वर्मा द्वारा कार्यशाला आयोजित करने की पहल की गई और डॉ. कपूर से संपर्क कर योजना को मूर्तरूप दिया। यह संस्था पूरे देश में मूक-बधिर बच्चों को स्कूली शिक्षा एवं स्नातक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। यह निर्णय लिया गया कि इस संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ साथ अन्य मूक-बधिरजनों को बुलाकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा ।

ऐसी कार्यशाला में उपस्थित मूक-बधिरजनों तक प्रभावी रूप से संदेश पहुॅचाने में कई चुनौतियों थी। सांकेतिक भाषा के माध्यम से उपस्थितजनों तक डॉ. कपूर द्वारा दिये जाने वाले सुरक्षा के सुझाव व बातों को पहुँचाना था, परन्तु सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुये। डॉ. कपूर द्वारा इस कार्यशाला को दिनांक 17.04.2023 को संबोधित किया। इस कार्यशाला में लगभग 260 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सायबर सुरक्षा के संबंध में प्रभावी संदेश प्राप्त किया ।

डॉ. कपूर ने आगे बताया कि कार्यशाला पूर्णरूप से सफल रही। सभी उपस्थित मूक-बधिरजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपने अनुभवों को सांझा किया। उसके साथ-साथ कई प्रश्न भी पूछे और डॉ. कपूर द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्साहपूर्वक जवाब दिया गया। लगभग तीन घंटे तक चलने वाली इस कार्यशाला अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में पूर्णतः सफल रही। इस कार्यशाला को सफल बनाने में एकेडमी के असिस्टेंट कॉलेज को-आर्डिनेटर गौरव वर्मा के साथ ही मूक-बधिर संगठन के अध्यक्ष मुरलीधर धामानी संस्थापक उषा पंजाबी राजकुमार पंजाबी तथा प्राचार्या मोनिका पंजाबी ने एवं डॉ. कपूर की टीम की सदस्या निरीक्षक पूनम राठौर व अन्य का सराहनीय योगदान रहा ।

कार्यशाला के अंत में डॉ. कपूर द्वारा दो छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये प्रमाण पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. कपूर ने बताया कि आगे भी समाज के दिव्यांगजनों तक संदेश पहुॅचाने की प्रक्रिया जारी रखी जायेगी। संभवतः देश में इस स्तर का व इतने प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया जाने वाला मूक-बधिरजनों के लिये यह सबसे बड़ा सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता का आयोजन था ।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...