Policewala
Home Policewala मुनिराज श्री ऋषभ रत्नविजयजी ने आज प्रवचन में धर्म और कर्म के प्रभाव की स्थिति का विवेचन किया।
Policewala

मुनिराज श्री ऋषभ रत्नविजयजी ने आज प्रवचन में धर्म और कर्म के प्रभाव की स्थिति का विवेचन किया।


इंदौर मध्य प्रदेश

कर्म के प्रभाव से दुर्गति हो और कोई बचा ले वह धर्म का प्रभाव है जो केवल बचाता ही नहीं है वरन सुख, सुरक्षा एवं सद्गति भी देता है। धर्म तीन प्रकार से होता है दबाव, प्रभाव एवं स्वभाव। दबाव वश एवं चमत्कार के प्रभाव में आकर किया धर्म, धर्म नहीं है। जब धर्म करते हुए जीवन के कषाय शांत हो जायें और पाप मिट जायें तब स्वभाव से धर्म कहलाता है। दबाव एवं प्रभाव से किया धर्म अल्पकालीन है एवं स्वभाव से किया धर्म जन्म-जन्म तक साथ देता है। एक कहावत है “सुखम धर्मार्थ दुखम पापार्थ” अर्थात धर्म प्रभाव से सुख एवं पाप प्रभाव से दुःख आता है। पापों से बचने की उपाय करें।
प्रथम : चेक करो – इसकी जाँच करें कि, हमारे जीवन में दुःख क्यों आया या किस कारण से है। अर्थात कौनसा पाप हुआ है।, द्वितीय : ट्रेक करो – यह ट्रेक रखें कि पाप में किन-किन कारणों का संयोग था एवं किन परिस्थितियों में पाप हुआ है। किस मार्ग पर चलकर यह पाप हुआ है। एवं तृतीय : बेक करो – जिस परिस्थिति में पाप हुआ है उससे धर्म में वापसी करके तप साधना में लग जाओ।
गुरु भगवंत की प्रेरणा से आचरण करना मतलब उनके प्रति ‘रेस्पॉन्स’ है, यदि कहा हुआ नहीं करा वह ‘नौ रेस्पॉन्स’, कहा हुआ करने में विलंब या ताल-मटोल किया तो ‘डिलै रेस्पॉन्स’ और जो कहा गया है उसके विपरीत कार्य करना ‘रिवर्स रेस्पॉन्स’ है। अतः यह तय करना है कि, हम कहाँ हैं। जब जीवन में संकट/परेशानी आ जाये तब मन की चिंता दूर करने के लिये निम्न सूत्र का पालन करें तो समस्या दूर हो जाएगी।
1. मेरे संकट का कोई समाधान नहीं है, केवल में ही इस संकट को समाप्त कर सकता हूँ एवं 2. मेरे जैसा कोई सुखी नहीं है, क्योंकि संसार में मुझसे कई अधिक दुःख वाले लोग हैं।
शस्त्रों में वर्णित किया है प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में धर्म चिंतन करना चाहिये। संसार में ना-ना प्रकार के लोग हैं उनको सुधार नहीं सकते हैं बल्कि स्वयं को सुधरना होगा। हमारे दो चेहरे होते हैं एक पब्लिक को दिखाने वाला जिसमें हम अपने दोष छिपा लेते हैं और दूसरा पर्सनल चेहरा जिसमें अपने दोष स्वयं देखते है इसलिये हम अपने दोषों को दूर कर लें इसी में स्वयं एवं संसार का हित है। राजेश जैन युवा ने बताया की
आजकल के वातावरण में फिट बैठने वाले प्रवचन मुनिवर दे रहे है सभी लाभ लेवें। मुकेश पोरवाल, समिति सचिव ने जानकारी दी दिनाँक 22 अगस्त को विशाल सिद्धि तप पूर्ण होने पर सभी सिद्धि तपस्वियों का पारणा है जिसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है एवं तप प्रभावना में सहयोग करने के इच्छुक धर्म प्रेमी अपने नाम समिति को दे सकते है। इस अवसर पर तपन शाह, सुरेन्द्र वोहरा, निलेष पोरवाल, रवि बाठीयाँ, साधना जैन एवं साधना नाहर एवं अच्छी संख्या में पुरुष व महिलायें उपस्थित थीं।
भवदीय
राजेश जैन युवा
94250-65959 रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

SP रजनेश सिंह के कप्तानी मे अब जुवा और सट्टा खिलाने वालो की खैर नही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के...

ड्रीम अचीवर लाइब्रेरी व ड्रीम अचीवर जिम में भी पहुँचा, इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान।

इंदौर मध्य प्रदेश साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ...

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फार्मा कंपनी के अकाउंट्स में छेड़छाड़ कर 87 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी धराया।

इंदौर मध्य प्रदेश निकेम ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने रिश्तेदार की...

कमिश्नर अभय वर्मा ने सहायक यंत्री राजेश गौतम को किया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य...