उमरिया/मध्यप्रदेश
इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जम से वायरल हो रहा है
उमरिया मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा को फ्लैक्स पोस्टर से ढक कर अपमानित किया गया है इस मामले को लेकर बाला सिंह तेकाम ने प्रशासन से लगाई गुहार आदिवासी संस्कृति संरक्षण समिति मप्र के संचालक एवं कांग्रेस शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बाला सिंह तेकाम ने कहा है कि वीरांगना का अपमान नारी जाति का अपमान करने वालों की जितना निन्दा किया जाए उतना कम है।इस कुकृत्य के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित कर संबंधितो के खिलाफ पुलिस मे अपराध दर्ज कराया जायेगा।स्वाभिमान के खिलाफ ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नही किया जायेगा। अच्छा होगा कि स्वसंज्ञान लेकर प्रशासन कार्यवाई करे।
संवाददाता इनायत अहमद
Leave a comment