जबलपुर मध्यप्रदेश।
जबलपुर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 अप्रैल के प्रस्तावित प्रवास के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने आज शुक्रवार को जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मानस भवन एवं उच्च न्यायालय के गेट नंबर एक के सामने आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की चल रही तैयारियां देखी तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े तथा प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।। संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment