जिला सीधी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा श्री राहुल बैगा के उपचार के लिए गुरुवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2021 में जिले के वनान्चल कुसमी के संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बाड़ी झिरिया की श्रीमती किरण बैगा ने अद्भुत साहस दिखाते हुए तेंदुए के हमले से अपने बेटे को मौत के मुंह से बचा कर लाई थी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उनसे सतत रूप से संपर्क स्थापित करते हुए श्री राहुल बैगा के उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। श्रीमती किरण बैगा को उनके साहसिक कार्य के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित भी किया गया है।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment