Policewala
Home Policewala मुकेश त्रिपाठी बने रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष
Policewala

मुकेश त्रिपाठी बने रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष

मुकेश त्रिपाठी के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन में आयेगी मजबूती
ढीमरखेड़ा

रोजगार सहायक की कार्यकारणी बैठक में मुकेश त्रिपाठी की कार्यप्रणाली एवं कार्य करने की दक्षता को देखते हुए आपसी सहमति से आनन- फानन में मुकेश त्रिपाठी को रोजगार सहायक संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के द्वारा रोजगार सहायकों को यह कहां गया कि आप अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे। आपके कार्य ही आपकी पहचान होते हैं। व्यक्ति की कर्तव्यनिष्ठा, लग्न, कार्यप्रणाली,बोल- चाल का लहजा, कार्य के प्रति ईमानदारी हों तो जीवन में आप किसी भी शिखर पर पहुँच सकते हैं। मेरे जिला अध्यक्ष रहते हुए किसी भी रोजगार सहायक के ऊपर अगर रोजगार सहायक निर्दोष है तो अन्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं होने दूंगा। अगर किसी भी रोजगार सहायक को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो रोजगार सहायक के द्वारा मुझे सूचना तलब की जाए में अपने संगठन के लिए पूर्णता समर्पित रहूंगा। इसी बीच संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव मोहन सिह बघेल, कटनी ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील दाहिया, बड़वारा ब्लाॅक अध्यक्ष हेंमराज उपाध्याय, ढीमरखेड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष अमरीश राय, बहोरीबंद ब्लाॅक अध्यक्ष अजय पाल, रीठी ब्लाॅक अध्यक्ष सद्दाम खान, अतुल चौरसिया, संतोष पटैल, अमर बहादुर, संजय तिवारी, सत्यनारायण दुबे, मनीष गौतम, मयंक चौरसिया, अजय त्रिपाठी, रजा खान, रविंद्र तिवारी, सूरत पटैल, अतुल त्रिपाठी, आशीष परौहा, इकबाल, नरेश, सपन चतुर्वेदी, अभिषेक त्रिपाठी, प्रवीण तिवारी, संजीव बाजपेयी, अमर बहादुर आदि लोगों की उपस्थिति रही।
जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...