शहडोल मध्यप्रदेश
शहडोल -खेल युवा कल्याण विभाग नें जानकारी देते हुये बताया की विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन मिनी ब्राजील ग्राम विचारपुर में किया जाएगा । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अजय सोंधिया ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 12 और 13 अगस्त को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विचारपुर में किया जा रहा है, जिसमें जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बालक बालिका की लगभग 40 टीमें हिस्सा लेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ 12 अगस्त को सुबह 10 बजे और समापन 13 अगस्त शाम 4 बजे होगा। विजेता टीमों को क्रमशः प्रथम, दुतीय, और तृतीय स्थान पर चयनित होने पर पुरुस्कार और प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलड़ियों के लिए भोजन, पानी, वेगैरह की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । खेल एवं युवा कल्याण विभाग औऱ विचारपुर के सीनियर खिलाड़ी औऱ कोचों द्वारा प्रतियोगिता स्थल विचारपुर में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से खिलड़ियों और फुटबाल प्रेमियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के अथक प्रयासों से संभाग भर में फुटबॉल क्रांति के तहत गांव-गांव में फुटबॉल की टीम तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मन की बात में मिनी ब्राजील बिचारपुर का उल्लेख करते हुए शहडोल में फुटबॉल क्रांति की सराहना की थी।
अजय पाल
Leave a comment