Policewala
Home Policewala मिनीमाता महतारी जतन योजना बनी महिला श्रमिकों के लिए वरदान ।
Policewala

मिनीमाता महतारी जतन योजना बनी महिला श्रमिकों के लिए वरदान ।

छत्तीसगढ़

जशपुर

राज्य शासन द्वारा लागू मिनीमाता महतारी जतन योजना पंजीकृत महिला श्रमिकों के लिए लाभदायक है। इस योजना अंतर्गत पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को प्रसूति सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपये एकमुश्त देने का प्रावधान है। यह राशि महिला श्रमिकों को बच्चे के जन्म के पश्चात प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ पहले दो बच्चों के प्रसव के लिए दिया जाता है।
        इस तारतम्य में श्रम विभाग द्वारा जशपुर जिले के 26 महिला पंजीकृत श्रमिकों को मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ प्रदान करते हुए 20 हजार के मान से 5 लाख 20 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। हितग्राहियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत वे रेजा प्रवर्ग में पंजीकृत महिला श्रमिक हैं। योजना के तहत् सहायता राशि मिलने से कमजोर परिवार के लोगों को आर्थिक मदद और बच्चों के पालन-पोषण में सहयोग मिल रहा है। कमजोर परिवार के लोग जिनकी आय का जरिया मेहनत मजदूरी है, ऐसे परिवारों के लिए श्रम विभाग की यह योजना कल्याणकारी है। इससे उन्हें अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है। लाभान्वित हितग्राही ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों के कल्याणकारी योजना का संचालन करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है।
          श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ लेने हेतु श्रम विभाग, लोक सेवा केन्द्र या व्हीएलई के माध्यम से दस्तावेजों के साथ पंजीयन करा सकते हैं, साथ ही अधिक जानकारी के लिए कल्याण अधिकारी ज्ञानवंत पाण्डेय
+91-7999257119
एवं कल्याण निरीक्षक अभिषेक यादव
+91-9111122448
से संपर्क कर सकते हैं।
( जशपुर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

देहात थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित वाहन चैकिंग में एक सफारी गाड़ी में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा सीएम राईज स्कूल में छात्र-छात्राओं को सशक्त बनने की दी जानकारी

गोटेगांव विगतदिवस से क्षेत्रों में बढ़ रही अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाएं...

2018 से तीन मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी को सरवाड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरवाड़/अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक...