Policewala
Home Policewala मारपीट कर मोबाईल छिनने वाले दो बदमाशों को बाणगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Policewala

मारपीट कर मोबाईल छिनने वाले दो बदमाशों को बाणगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार


इंदौर मध्यप्रदेश
उधारी के रुपये वापस मांगने पर पीड़ित के साथ की थी मारपीट,

इन्दौर – दिनांक 24 मई 2023 थाना बाणगंगा पर दिनांक 22.05.2023 को फरियादी नीलेश शर्मा पिता रविन्द्र कुमार शर्मा निवासी ओल्ड राज मोहल्ला इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि उसका आकाश देवड़ा से 25,000 रुपये का लेन-देन था, जो 25,000 रुपये नीलेश शर्मा को आकाश देवड़ा से लेना था, इसी संबंध में बात करने के लिये आकाश देवड़ा ने नीलेश शर्मा को नमकीन क्ल्स्टर के पास में बुलाया था जहां पर आकाश देवड़ा के दो साथी और भी थे और फरियादी नीलेश शर्मा के द्वारा अपने उधारी के रुपये वापस मांगने पर आकाश देवड़ा ने उक्त रुपये एक माह बाद देने का बोला लेकिन फरियादी नीलेश शर्मा के रुपये तत्काल मांगने पर आकाश देवड़ा व उसके साथियों के द्वारा फरियादी नीलेश शर्मा के साथ मारपीट की गई और मारपीट कर उसका मोबाईल फोन भी ले लिया । सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी भागीरथपुरा जगदीश मालवीय तत्काल मौके पर पहुचें लेकिन आरोपीगण मौके से फरार हो गये थे । फरियादी नीलेश शर्मा के द्वारा थाना बाणगंगा पर रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 822/2023 धारा 384, 323, 294, 34 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारीगण के द्वारा उक्त घटना के आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी की जाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । इसी अनुक्रम में पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा आरोपीगणों की तलाश हेतु तत्काल प्रयास किये और आसूचना के आधार पर आरोपी आकाश देवड़ा पिता नंदराम देवड़ा निवासी सुगंधा नगर इन्दौर एवं आरोपी सावन पिता राजाराम कोचले निवासी सुखलिया इन्दौर,को घटना के 24 घण्टे के अंदर दिनांक 23.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी आकाश देवड़ा और सावन कोचले से मोबाईल जप्त करने और अन्य आरोपी की तलाश हेतु न्यायालय पेश कर रिमाण्ड लिया जायेगा ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र सोनी, उनि जगदीश मालवीय, उनि स्वराज डाबी, प्र.आर. रघुराम यादव, आर. हरीसिंह, सैनिक जय बामनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चीन की ‘डार्क फैक्ट्री’ क्रांति: क्या मानव श्रम का युग समाप्त हो रहा है?

चीन में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई क्रांति का उदय हो...

जिला कलक्टर ने सराना में की रात्रि चौपाल

सरवाड़/अजमेर, सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत सराना में जिला कलक्टर लोक बन्धु...

अशोकनगर जिला पत्रकार संघ की कार्यकारणी घोषित,,,

  चंदेरी से निर्मल विश्वकर्मा बने उपाध्यक्ष चंदेरी – सोमवार को अशोकनगर...

भाजपा नेता विजय आनंद मरावी के निवास में भव्य होली मिलन कार्यक्रम

मंडला बिछिया, भुआ में डॉक्टर विजय आनंद मरावी के निवास पर भव्य...