Policewala
Home Policewala मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
Policewala

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

जिला सीधी
विधानसभा निर्वाचन 2023

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा ईव्हीएम के संबंध में दी गई जानकारी


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई तथा प्राप्त दावा आपत्तियों की जानकारी दी गई। जिले के सभी विधानसभाओं में मतदान केन्द्रवार प्राप्त फाॅर्म-6 (नाम जोड़ने), फाॅर्म-7 (नाम विलोपन) एवं फाॅर्म-8 (संशोधित करने) की सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।

कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण गतिविधियों में विलोपन किए जाने नामों की समीक्षा अवश्य करके यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी पार्टी के किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का नाम विलोपन का आवेदन नहीं हो। साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों के नामों का भी अवलोकन कर लें। उन्होंने बीएलए की नियुक्ति के संबंध में सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराते हुए कहा कि सभी दल अनिवार्य रूप से मतदान केंद्र वार बीएलए की नियुक्ति करें तथा उनके माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों में सहयोग करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन के लिए निकाली गयी ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट की सूची प्रदान की गई। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2023 में ईडीसी केन्द्र व मोबाइल वैन द्वारा ईव्हीएम के प्रदर्शन संबंधी जानकारी व सूची की प्रति प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी। मोबाइल वैन के रूट चार्ट, ईव्हीएम प्रदर्शन में लगे कर्मचारी, अधिकारियों की सूची व व्हीव्हीपैट स्लिप पर्ची के विनिस्क्रिय करने संबंधी प्रोटोकाल की जानकारी व सूची भी प्रदान की गयी। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तिकरण संबंधी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल को भेजे गए प्रपत्र संबंधी जानकारी की प्रति भी उपलब्ध करायी गई। मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन संबंधी सूची भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गयी।

बैठक में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के संबंध में चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी साझा कर सकते हैं। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए राजनैतिक दलों की सक्रिय सहभागिता भी आवश्यक है।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से कांग्रेस से अखंड प्रताप सिंह, आप से प्रदीप सिंह, माकपा से सुंदर सिंह, भाजपा से सुरेश सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25...

निवृत्तमान जिला न्यायाधीश महोदया को शहपुरा अधिवक्ता संघ ने दी विदाई

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा- निवृत्तमान जिला न्यायाधीश महोदया डिंडोरी नीना आशापुरे जी का...

सेफ क्लिक: सुरक्षित क्लिक – सुरक्षित जीवन का संदेश, जागरूकता रथ रवाना*

डिंडौरी मध्यप्रदेश आगामी सेफ इंटरनेट दिवस(11 फरवरी 2025) के अवसर पर इंटरनेट...

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25...