सरवाड़ /अजमेर
सरवाड़ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताजपुरा में आज चिकित्सा मंत्री व स्थानीय विधायक रघु शर्मा द्वारा स्वीकृत बोरिंग टुबेल का उद्घाटन किया गया वही बोरिंग टुबेल लगने से बच्चों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी वही यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोजी राम जाट ने टुबेल खुदाई की जगह पर नारियल पूजन की सामग्री के साथ पूजा अर्चना की व विद्यालय में बच्चों को पानी की समस्या से निजात मिलने पर सभी ग्राम वासियों के तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया गया वही ऐसी आशा और विश्वास के साथ आज बोरिंग टुबेल खुदाई निर्माण कार्य चालू किया गया पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को समस्त ग्राम ताजपुरा वाशियो की और से विधायक डॉ रघु शर्मा व युवा नेता सागर शर्मा का आभार जताया वही इस मौके पर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शोजीराम जाट, देहात कांग्रेस कमेटी जिला महासचिव नन्दकिशोर खारोल, पंचायत साहायक किशन लाल गुर्जर, अधापक बजरंग शर्मा, गोविन्द लोहार, सत्यनारण शर्मा, बज्रेश शर्मा, प्रेम जारोटिया, सुमित्रा वैष्णव आदि ग्रामीण वह कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment