जिला सतना मध्य प्रदेश
करीबन 02 लाख रुपये कीमती मशरुका बरामद
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण प्रदेशव्यापी नशे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में दिनांक 26.04.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि राकेश उर्फ जहरीला अपने साथी राजेंद्र उर्फ हथटुटा, सलमान खान व ऋतिक बसोर के साथ हवाई पट्टी कोलगवां मे एक सफेद झोला मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है जिस पर रेड कार्यवाही दौरान पुलिस का वाहन देखकर अँधेरे का फायदा उठाकर तीन व्यक्ति भाग गये एक व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश उर्फ जहरीला कोल पिता मल्लू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी भल्ला फार्म नई वस्ती थाना कोलगवां जिला का होना बताया जिसके कब्जे से एक बकानुमा चाकू एवं कब्जे से रखे कागज के कार्टून के अन्दर मादक पदार्थ गाँजा 5 किलो 600 ग्रामपाया गया था जिसके विरुद्ध धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट, 25 बी आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर बारीकी से पूंछताछ करने पर दिनांक 19-20.04.23 की दरम्यानी रात्रि जीवन ज्योति कालोनी में अपने साथी राजेन्द्र साकेत उर्फ हथटुटा के साथ मिलकर राहुल पाण्डेय के घर में चोरी करना स्वीकार किया था जिस संबंध में थाना कोलगवा में अपराध धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध है जिसमे आरोपी को धारा सदर मे पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया था । आरोपी हथटुटा की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक 27-28.04.23 को मुखबिर सूचना पर आरोपी राजेन्द्र साकेत उर्फ हथटुटा को घेराबंदी कर पकडा गया जो कमर में एक देशी 315 बोर का कट्टा खोंसे मिला जिसे जव्त कर आरोपी को थाना लाकर कडाई से पूंछताछ की गई जिसने अपने साथी राकेश उर्फ जहरीला के साथ दिनांक 19-20.04.23 को जीवन ज्योति कालोनी में चोरी करना तथा इसके अलावा अपने साथी सलमान खान एवं ऋतिक वसोर के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में अलग अलग 03 घरों में चोरियां करना स्वीकार किया ।
घटना क्रमांक:- दिनांक 05.02.23 को फरियादी राहुल सिंह पिता शिव बहादुर सिंह निवासी बांधवगढ़ कॉलोनी सतना ने दिनांक 03.02.23 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले जाने रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना कोलगवां में अपराध क्रमांक 134/23 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना की जा रही थी ।
घटना क्रमांक-02 दिनांक 07.04.23 को फरियादी रामप्रकाश सिंह पिता शिवरामदिन सिंह निवासी शक्तिबिहार कॉलोनी सतना ने दिनांक 07.04.23 को अज्ञात चोरों द्वारा मो सा HF डीलक्स MP 19 MC 4158 चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना कोलगवां में अपराध क्रमांक 508/23 धारा 379 ipc कायम कर विवेचना की जा रही थी ।
घटना क्रमांक:-03 दिनांक 18.04.23 को फरियादी नागेंद्र प्रसाद सेन पिता हरिदास सेन निवासी महकोना नागौद ने दिनांक 14.04.23 को उतैली किराये के मकान से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण एवं मोटर साईकिल हीरो hf डीलक्स Mp 19 NE 0147 चोरी कर ले जाने रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना कोलगवां में अपराध क्रमांक 607/23 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना की जा रही थी ।
घटना क्रमांक:-04 दिनांक 20.04.23 को फरियादी राहुल पांडेय पिता अशोक पांडेय निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी सतना ने दिनांक 19.04.23 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ब्रेसलेट एवं नगदी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना कोलगवां में अपराध क्रमांक 616/23 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना की जा रही थी ।
*आरोपी राजेंद्र साकेत ने उपरोक्त चोरियों से प्राप्त मशरूका में 02 नग चांदी की पायल, 03 नग सोने की नाक की फुलिया, 02 नग बिंदुआ, 01 नग चांदी की थाली , 03 हजार रुपए नगदी छिपाकर अपने पास रखना बताया, जिसे बरामद कर मामले में जब्त किया गया है ।
पंजीबद्ध अपराध व धारा
(1). 616/23 धारा 457,380 ताहि
(2). 640/23 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट
(3). 134/23 धारा 457,380 ताहि
(4). 508/23 धारा 379 ताहि
(5). 607/23 धारा 457,380 ताहि
(6). 648/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट
जव्त मशरूका का विवरण
(1). एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस कीमती 20 हजार रुपये
(2). 02 नग चांदी की पायल, 03 नग सोने की नाक की फुलिया, 02 नग बिंदुआ, 01 नग चांदी की थाली कीमती 60 हजार रुपये
(3). एक मोटरसाइकिल HF डीलक्स MP 19 MC 4158 कीमती 80 हजार रुपये
(4). 3000/- रुपये नगदी
*आरोपी राजेंद्र साकेत उर्फ हथटुटा थाना क्षेत्र का कुख्यात आदतन चोर है जिसके विरुद्ध थाना में करीब 02 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है आरोपी से थाना क्षेत्र एवं सतना जिले के अन्य चोरियों के खुलासे एवं मशरूका बरामदगी की प्रबल संभावना है जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र साकेत उर्फ हथटुटा पिता पंजू साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी थाना कोलगवां जिला सतना
नाम पता फरार आरोपी
1. सलमान खान पिता अरशद खान निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी सतना
2. ऋतिक बसोर पिता गड्डी बसोर निवासी संग्राम कालोनी सतना
सराहनीय भूमिका उपरोक्त चोर गिरोह के सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी एवं चोरियों के खुलासे में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि के एन मिश्रा, उनि आरके मिश्रा, सउनि छविलाल पयाशी, प्रआर कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, बृजेश सिंह, वाजिद खान, सीताशरण द्विवेदी, सतेंद्र चौहान, अपर्णा सिंह, आर. धर्मेंद्र, कृष्णरंजन, शिवम तिवारी, उपेश पाठक, अनिल द्विवेदी, ज्योति सिंह, सै. ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment