इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर मां अहिल्या जयंती के शुभ अवसर पर
अहिल्या नगरी इंदोर में आज उन्मुक्त आनंद सेवा संस्थान में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदोर मेन ग्रुप परिवार द्वारा 82100 की राशि का चेक संस्था की प्रमुख सौम्या जैन को दिया गया । फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
कालानी नगर स्थित आंनद उन्मुक्त सेवा संस्थान में 19 बच्चे निराश्रित हे । एवं 09 बुजुर्ग महिला एवं पुरुष सदस्य हे ।
दिन की शुरुआत से लेकर रात्रि विश्राम तक सभी बच्चों एवं बुजुर्ग द्वारा जैन समाज के सभी सिद्धान्तों का पालन किया जाता है , णमोकार मंत्र की शुरुआत के बाद मोन रहकर सभी सदस्य भोजन ग्रहण करते हैं
आश्रम के 19 बच्चों में से 07बच्चे दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदोर मेन परिवार के सम्मानीय सदस्यों ने गोद लिए* । ग्रुप अध्यक्ष संजय किरण कासलीवाल ने बताया कि ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग सहायता देकर प्रदान किया
सुशील- सुषमा जी पांड्या11000 रुपये
इन्द्र कुमार – वीणा जी सेठी 11000 रुपये
भुपेंद्र – साधना जी जैन11000 रुपये
परम आदरणीय राजेन्द्र -शशि सोनी 11000 रुपये
सुरेश-मीना मेहता11000 रुपये
परम आदरणीय अनिल-सीमा जी जैन 11000 रुपये
परम आदरणीय राजेन्द्र जी अरुणा जी जैन सर 11000 रुपये*और ग्रुप सदस्य साथियों
07 सदस्यों ने 01 बच्चे की एक साल कि लालन पोषण की जवाबदारी ली है
ओर 77000 रुपये ग्रुप के खाते में जमा कराए हैं एवं
मुकेश – रश्मिज बाकलीवाल 5100 रुपये
का योगदान हमें मिला
इस प्रकार 82100 का चेक आज माता अहिल्या की जयंती पर आश्रम ट्रस्ट को दिया गया l
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment