महू मध्य प्रदेश
महू शहर में इंदिरा गांधी उद्यान में 52 कला मंडल द्वारा झंडा वंदन के कार्यक्रम मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमंत पाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ एवं मिठाईया बाटी गई जिसमें मुख्य रूप से महू शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के कैलाश दत्त पांडे जी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के महासचिव रविश जादम, शक्ति गोयल, विजय नौलखा राहुल शर्मा ,गन्नू शर्मा संजय जयसवाल, मनीष शर्मा ,सतीश शेखावत, गोविंद शर्मा जी, घनश्याम तोलानी जी सत्तर बाबा, मनीष गुप्ता आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस के महामंत्री कमल धानुक ने किया और आभार मुकेश बुंदेला ने माना
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment