Policewala
Home Policewala महू में पहली बार 7 दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन
Policewala

महू में पहली बार 7 दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन


इंदौर मध्य प्रदेश
आपनो को अपनी जड़ो से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास।

संस्था रामादल के द्वारा आयोजित सात दिवसीय संस्कार शिविर आज से ब्राह्मण समाज धर्मशाला महू मे प्रारंभ हुआ, शिविर मे सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

महू एवं उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धर्म जागरण के लिए कई आयोजन करवाने वाली संस्था रामा दल के संयोजक,हिंदू ह्रदय सम्राट पंडित लोकेश शर्मा द्वारा सनातन संस्कार के महत्व विवरण किया गया एवं आयोजक समिति के संरक्षक राजीव खंडेलवाल ने अगले सात दिनों में शिविर के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के जानकारी प्रदानी की जिसमे योग अभ्यास,व्यायाम,संस्कृत श्लोक,खेल,दण्ड संचालन,कहानी सुनाना एवं देश भक्ति गीत का अभ्यास तथा अन्य विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन कराई जाएगी।

शिविर मे अतिथि के रूप मे आदरणीय ओम प्रकाश ढोली, शीला बंसल, मुकेश कौशल,साधना शर्मा,अजय सिंह चौहान एवं प्रशिक्षक के रूप मे धीरेन्द्र जोशी, इन्दर सिंह , पं आशीष शर्मा, सूरज प्रजापत , साधना शर्मा,अधिवक्ता अंकित विक्की परदेशी उपस्थित रहे।

सभी प्रशिक्षण मे बढ चढकर हिस्सा लिया गया था आज पहले सत्र के अंत में सभी शिक्षार्थीयो को आयोजक समिति द्वारा दूध एवं केले का स्वल्पाहार कराया गया।


कार्यक्रम में आयोजन समिति से ममता कौशल, उर्वि सोलंकी, वर्षा सिंह, महिमा यादव, रिचा शर्मा,रंजीता कौशल, पंडित विकास विजय शर्मा,नवीन दादू,नरेंद्र नैनवा,विजय डी अग्रवाल,विनोद गर्ग,दीपेश शर्मा,राजू पाटिल, नाना पाटीदार,आशीष ठाकुर,पद्मेश पंडित,निलेश शर्मा अमित यादव,सुमित मिश्रा,अंकित विजयवर्गीय व अनेकों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कीआतंकी घटना की निंदा, कठोर कार्रवाई की मांग

वाराणसी मंडल वाराणसी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के द्वारा शनिवार को...

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर एम डी जैन इंटर कॉलेज में हुई निबन्ध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...