इंदौर मध्य प्रदेश
महिदपुर (राजकुमार हरण ) नगर के रुनवाल “सुमन” परिवार के महेश निर्मला सुमन के पुत्र सीए ऋषभ रुनवाल का आईएएस में सिलेक्शन हुआ है। ऋषभ ने नगर के पहले आईएएस बनने का गौरव हासिल किया है। मामा सीए धर्मेन्द्र जैन व
बड़े पापा सुरेश सुमन ने बताया कि
“कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो”
इस कहावत को ऋषभ ने चरितार्थ किया है।
ऋषभ सीए जैसी कठिन परीक्षा में भी प्रथम प्रयास में ही सफल हुए थे। इसके बाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा में वर्ष 2021 में आईपीएस बने। वहीं अब इस वर्ष नगर के सर्वप्रथम आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ, नगीबाई चुन्नीलाल जैन ट्रस्ट, श्री शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थधाम ट्रस्ट, श्री नव आदर्श वर्षीतप सेवा समिति श्री जैन सोशल ग्रुप (मैन ) सहित समाजजनों, सुमन परिवार महिदपुर, मामा बरडिया परिवार ( कलालिया वाले ), हरण परिवार जावरा, लूणावत परिवार नागदा, धम्माणी परिवार जावरा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर बधाईयां प्रेषित की है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment