जबलपुर मध्यप्रदेश
स्लग –महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर में हुआ प्रतिभावान छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह–आज दिनांक 22 जुलाई को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक विगत वर्ष 2022 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में, तथा कक्षा 10वीं और 12वीं में स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीएसपी आरके गौतम रहे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिश्रा ने शाल श्रीफल से स्वागत किया और अपने उद्बोधन में प्रतिभावान छात्राओं के संबंध में बताया। उपप्राचार्य श्रीमती मोनिका ववेले, परीक्षा प्रभारी श्रीमती राधा शुक्ला के अतिरिक्त अन्य शिक्षिकायें,और पूर्व छात्राओं ने भी भाग लिया, कक्षा नवमी से 12वीं तक की लगभग 500 छात्राएं समारोह में उपस्थित रहीं मंच संचालन समिता जग्गी ने किया, छात्राओं को पुरस्कार वितरण में सुधी फाउंडेशन की श्रीमती आराधना साहू ,श्रीमती विभा पटेल ,डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव तथा अशोक जी के द्वारा एक ओर चेक के रूप में धनराशि देकर , वहीं दूसरी ओर विद्यालय की प्राचार्य द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कक्षा बारहवीं में विज्ञान और गणित संकाय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं निहारिका पटेल एवं पवित्रा नामदेव को प्रज्ञा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया तथा कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी सूचि गौतम को भी प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम को सुधि फाउंडेशन की श्रीमती आराधना साहू ने , प्राचार्य प्रभा मिश्रा एवं उप प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि आरके गौतम ने संबोधित किया, सभी छात्राओं को अपनी सुरक्षा और अपने पालकों के सम्मान को ध्यान रखते हुए, विद्या अध्ययन और उन्नति करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मंच संचालन कर्ता समिता जग्गी के द्वारा किया गया। जिन कक्षाओं की छात्राएं कक्षा में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय आई हैं, उनकी कक्षा शिक्षका को भी सम्मानित किया गया है। संपूर्ण कार्यक्रम में उल्लेखनीय है कि पूर्व छात्राओं ने धनराशि एकत्र कर 12वीं की दोनों एवं दशमी की एक छात्रा को अलग से भी धनराशि देकर सम्मानित किया। विद्यालय के संपूर्ण कार्यक्रम में सुधि फाउंडेशन की आराधना साहू जो एमएलबी स्कूल की पूर्व-छात्रा भी हैं की टीम के द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की है, प्रतिभावान छात्राओं के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया,अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment