छत्तीसगढ़
नारायणपुर
जिले के अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के खिलाड़ियों ने अपनी शालेय परीक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाकर यह साबित किया है कि खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहा जा सकता है। इस क्रम में खिलाड़ी छात्र राकेश कुमार वरदा ने आठवी की कक्षा में प्रथम, अभिषेक दुबे नवमी में प्रथम और राजेश कोर्राम ने छठवीं में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। ग़ौरतलब है कि इस वर्ष अंडर 19 खेलो इंडिया में मल्लखंब खिलाड़ी राकेश ने स्वर्ण पदक के साथ कुल 4 पदक जीते थे, और खेल के उपरांत छत्तीसगढ़ आकर अपनी कक्षा 8वी की परीक्षा दी थी। इस प्रकार मल्लखंब खेल विधा ने ये सिद्ध कर दिया है, खेल हमारी शारीरिक क्षमता के साथ हमारा बौद्धिक स्तर भी बढ़ाता है और एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का भी निवास होता हैं। ये बात इस खेल के माध्यम से सिद्ध होती हुई नजर आ रही है।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment