मंडला : मनेरी क्षेत्र में काफ़ी समय से चल रहे मुरुम के अवैध उत्खनन पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुये, अवैध परिवहन करते हुये मुरुम से भरी गाड़ियां पकड़ी है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की लगभग 1 बजे थाना प्रभारी बीजाडांडी एवं एस आई चौंकी प्रभारी गस्ती दौरान मनेरी क्षेत्र में चल रहा अवैध उत्खनन स्थानीय प्रशासन ने मौके पर गाड़ियां पकड़ी हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि मामला दबाने का प्रयास कर रहे हैं काफी दिनों से मुरूम का अवैध उत्खनन चल रहा था।
अब देखना है कि पुलिस और राजस्व विभाग क्या कार्यवाही करता है या नहीं? या फिर राजनीतिक दखल से मामला दबाया जायेगा?
सूत्रों से जानकरी प्राप्त हो रही है ,की पुरे खेल में घन निवासी तीन लोग मिलकर यह काम कर रहे थे.
फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारियों के फोन की घंटीयां बजना चालू हो गई है, राजनैतिक दबाबा बनाने का हर संभव प्रयास जारी है..
अब देखना है की पुलिस और राजस्व विभाग क्या कार्यवाही करता है या नहीं ?
रिपोर्टर : फ़िरदौस ख़ान
Leave a comment