Policewala
Home Policewala मध्य प्रदेश के 64 जांबाज पुलिसकर्मी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से हुए सम्मानित
Policewala

मध्य प्रदेश के 64 जांबाज पुलिसकर्मी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से हुए सम्मानित

लांजी के रानी अवंतीबाई स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने बैज लगाकर प्रदान की पदोन्नति
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

भोपाल, 12 मई 2025।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 मई सोमवार को रानी अवंतीबाई स्टेडियम, लांजी में आयोजित ऐतिहासिक “क्रम से पूर्व पदोन्नति समारोह” में बालाघाट और मण्डला जिले के हॉकफोर्स, जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल (वि.स.बल) के कुल 64 वीर जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की। हॉक फोर्स के पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री बैज लगाकर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों क्रम से पूर्व पदोन्नति मिलना एक अविस्मरणीय पल है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक ANO श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, IG बालाघाट श्री संजय कुमार, DIG बालाघाट, कलेक्टर श्री मृणाल मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री नागेंद्र सिंह,मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सेनानी हॉकफोर्स श्री शियाज के एम, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

वीरता के मुख्य प्रकरण:
रौंदा मुठभेड़ (19.02.2025):
बालाघाट हॉकफोर्स ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चार हार्डकोर नक्सलियों (कुल इनामी राशि ₹62 लाख) को मार गिराया।

कोठियाटोला मुठभेड़ (08.07.2024): हॉकफोर्स और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में ₹14 लाख इनामी हार्डकोर नक्सली को ढेर किया गया।

चुचरुंगपुर गिरफ्तारी (05.09.2024): ₹14 लाख इनामी महिला हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी।

गनेरीदादर-मुण्डीदादर मुठभेड़ (02.04.2025): मण्डला हॉकफोर्स ने ₹28 लाख के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

मध्य प्रदेश पुलिस नक्सलियों को उखाड़ने का कार्य कर रही है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि म.प्र. पुलिस सक्रियता के बलबूते पर नक्सलियों को उखाड़ फेंकने का कार्य कर रही है। यह अपने आप में बड़ी भूमिका है । उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन की नीति पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा, भटके हुए नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण का रास्ता खुला है। आत्मसमर्पण करने पर सरकार उन्हें नौकरी, प्रोत्साहन राशि, आवास और व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर पुनर्वासित करेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की, जिस पर बार बार जनता ने करतल ध्वनि से पुलिस का हौसला बढ़ाया।

नक्सल उन्मूलन की दिशा में हॉकफोर्स ने किया उल्लेखनीय कार्य : डीजीपी
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं भी इस समस्या के प्रति गंभीर हैं एवं शासन स्तर से उन्होंने हॉक फोर्स के 325 नवीन पद, SSU के 850 पद स्वीकृत करने, युवा IPS, DSP की नक्सल क्षेत्रो में पोस्टिंग से अभियानों में गति आयी है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने परिवार से दूर रहकर दूरस्थ क्षेत्रों में डटे हुए हैं। श्री कैलाश मकवाणा द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लक्ष्य पर बल देते हुए जवानों का मनोबल भी बढ़ाया गया ।

उल्लेखनीय है कि एक ही कार्यक्रम में एक साथ 64 पुलिस अधिकारियों की क्रम से पूर्व पदोन्नति का यह पहला एवं ऐतिहासिक अवसर है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्प्रिंगनुमा चायनीज चाकू रखने वाले आरोपी के विरुद्ध अमदरा पुलिस की कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवम...

जनसुनवाई में आई आवेदिका श्रीमती कंचन को कलेक्टर ने ट्राईसाईकिल प्रदान की

मंदसौर 12 जून 2025/ सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिारण विभाग के प्रभारी...

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस जबलपुर में आयोजित

जबलपुर मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत...

पी एम श्री के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य का जबलपुर जिले में हुआ तबादला

कटनी मध्य प्रदेश ढीमरखेड़ा। पीएम श्री विद्यालय गोपालपुर के तत्कालीन प्राचार्य गणेश...