मध्यप्रदेश जिला सीधी
पशुओं को घर पहुंच उपचार सेवा देने के लिए जिले को मिले सात चालित वाहन
गौरक्षा संकल्प अभियान अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में पशुओं को घर पहुंच उपचार सेवा प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश मे 406 चलित वाहन (एंबुलेंस) प्रदान किए गए हैं। इसी योजना अंतर्गत सीधी जिले को कुल सात चालित वाहन (एंबुलेंस), प्रत्येक विकासखंड एक-एक वाहन तथा विकासखंड सीधी हेतु दो चालित वाहन (एंबुलेंस) तथा एक वाहन जिला स्तर पर प्राप्त हुआ है। विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह तथा कलेक्टर Saket Malviya द्वारा प्राप्त वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार गौरक्षा संकल्प के साथ कार्य कर रही। इस अभियान से पशुपालकों को राहत मिलेगी। इन (एंबुलेंस) के माध्यम से जिले के ग्रामों एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर पशु चिकित्सा संबंधी सुविधाएं पशु पालकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इन चलित पशु चिकित्सा वाहनों में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक पशु चिकित्सक तथा वाहन चालक रहेगा। वाहन में आवश्यक औषधियां, रोग जांच संबधी उपकरण एवं माइनर शल्य क्रिया हेतु उपकरण तथा गौ-भैस वंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान हेतु सामग्री उपलब्ध रहेगी।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाओं ने बताया कि पशु पालक 1962 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उक्त सेवाओं के लिए रुपये 150 रूपये प्रति पशु का शुल्क पशुपालकों से लिया जाएगा।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment