फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत मंडलायुक्त ,जिलाधिकारी आगरा के निर्देशन एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी आगरा के संयोजन में मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 16 मार्च 2023 को एम. डी. जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत आगरा में किया जाएगा।
जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद दीक्षा जैन की सहमति एवं निर्देशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के संयोजन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी क्रमशः आर. आर. एम. इंटर कॉलेज बछगॉव के भानूप्रताप, अनस अहमद, ब्राइट स्कॉलर एकेडेमी, सिरसागंज की शिवानी चौहान, शिवांश शर्मा, दिव्यांग, सक्षम, शिवांश, सुहाना शर्मा, अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज के आयु जैन, मृदुल, उत्कर्ष, देवांश गिरी, संकल्प, इज़ान, त्रिलोक मेमोरियल स्कूल की कनक, मनु, जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल की दीक्षा, रोहित, भावना, अनुष्का, श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के शिवम कुमार, मोहन, कु अंशिका, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडेमी की कु अक्षिता जैन, श्री गोपी श्याम इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के आशीष राठौर, शिवम यादव, राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के अंकित कुमार के साथ राजकीय प्रशिक्षण संस्थान जारखी के विनय कुमार एवं कु शिवानी अपने मॉडलों के साथ 16 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे एम डी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत आगरा में प्रतिभाग करेंगे।
मनोज कुमार शर्मा आगरा मंडल प्रभारी पुलिस वाला पत्रिका बेब न्यूज 24 हॉर्स फिरोजाबाद २८३२०३
मोबाइल नंबर 98372 37575 मोबाइल नंबर 98970 18773
Leave a comment