मण्डला
रक्षाबंधन पर्व पर गुरुवार को नारी शक्ति एक नई पहल संस्था, हम फाउंडेशन भारत एवं राष्ट्रीय एकता सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में समस्त बहनें एस पी कार्यालय एवं कोतवाली थाना पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सफीक खान सहित अन्य पुलिसकर्मियों को विधि पूवर्क रक्षा सूत्र बाँधा। सभी बहनों ने पुलिसकर्मियों की लंबी उम्र की कामना की और मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस कर्मियों ने बहनों की रक्षा करने का वचन दिया। बहनों का कहना है कि हम सबकी सुरक्षा में लगे पुलिस भाई रक्षाबंधन पर्व पर घर नहीं पहुंच पाते इसलिए हम बहनें प्रति वर्ष थानों पर पहुंचकर पुलिस भाइयो को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करते है। इस मौके पर नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की जिला संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी, हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा महिला अध्यक्ष नाहिद तबस्सुम, राष्ट्रीय एकता सेवा परिषद से रामदास बैरागी मालती कुशराम, रिंकी सोनवानी, पिंटू बैरागी, संतोषी बैरागी, मधु बर्मन सहित समस्त सहयोगिनी बहनें एवं दीपक जाट उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment