Policewala
Home Policewala मझगवां सीएचसी फिर लील गया एक प्रसव पीड़िता गर्भ में पले बालक को
Policewala

मझगवां सीएचसी फिर लील गया एक प्रसव पीड़िता गर्भ में पले बालक को

मझगवां

मझगवां सीएचसी में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की हुई मौत

देर रात महिला सेजावर पंचायत से प्रसव वेदना से करहाते हुए मझगवां सीएचसी आई लेकिन । हमेशा के तरह बीएमओ सहित भी लापरवाह डाक्टर ने पाता नही ऐसा कौन सा इंजेक्शन दिया की महिला गर्भ में पल रहे बच्चे सहित 10 मिनट में काल की गाल में समा गए।
सूत्र बताते है की मृतक गायत्री देवी पति रामकाकांत द्विवेदी छैयन सेजवार निवासी परिजनों को डरा धमाका कर उनको घर भेज दिया गया है , लेकिन परिजन आरोप लगा रहें है की dr पुष्पा के लापरवाही से जान गई है।

वहीं बीएमओ तरुण कांत त्रिपाठी की लापरवाही इस दर्जे तक है की वह जिस काम के लिए पदस्थ है शिवाय उसके राजनीति ज्यादा चमकाने में लगे रहते है। कहां से कितनी काली कमाई हो इस बात पर विशेष ध्यान रहता है?
रिपोर्ट अरूण साहू

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...