मंडला
मरम्मत का काम हो रहा संतोष जनक
उदयपुर-जनपद पंचायत बीजाडांडी के अंतर्गत विभिन्य शिक्षण संस्थानो में इस समय जनजाती कार्य विभाग के द्वारा मरम्मत के कार्य कराये जा रहे है।जिसमे सम्बंधित बैठक जिला के कलेक्टर के द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारी की ली एव विभाग के प्रमुखो को इसकी जिम्मेदारी सौपी मररमत का कार्य सन्था के प्राचार्यो ,छात्रावास एव आश्रमो के अधिक्षको की देख रेख में कराया जा रहा है।और इसकी मोंटरिंग सहायक आयुक्त के द्वारा की जा रही वहीँ सम्बंधित अधिकारियो से बात करने पर बताया गया की सभी काम हमारे देख रेख में हो रहे है एव गुणवक्ता पूर्ण एव सन्तोषजनक कार्य हो रहा है।ठेकेदारो के द्वारा कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही की जा सकती जिले भर में लगभग एक दर्ज़न से भी ज्यादा स्कूलो एव छात्रावासो में ये काम हो रहा है जिसमे कलेक्टर के आदेश का कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है।कई जगहों और ठेकेदार के द्वारा लापरवाही की गई थी लेकिन शिकायत के बाद उनको नोटिस देकर सुधारकार्यो में गुणवक्ता लाया गया है।
रिपोर्टर : – फिरदौस खान
Leave a comment