बिरसिंहपुर पाली
उमरिया- उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा लगातार भीषण गर्मी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद एवं राहगीरों को मदद पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में युवा टीम उमरिया के द्वारा भीषण गर्मी में बस्तियों व गरीब मोहल्ले में जाकर 30 जरूरतमंद परिवारों को धूप और गर्मी से बचाव के लिए छाता व चप्पल के साथ फल आदि बांटे गए।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को इस तपती गर्मी और लू में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है ।इसलिए युवा टीम उमरिया के द्वारा निर्णय लेकर गर्मी को देखते हुए चप्पले और छाता वितरण किया गया। पाली नगर के वरिष्ठ समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा (धीरू), गोरे विश्वकर्मा, पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे के सहयोग से 30 जरूरतमंद परिवार को छाता में चप्पल का वितरण किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं की यह सराहनीय पहल है हम सभी को इन युवाओं का पूरा सहयोग करना चाहिए तपती धूप में जिस प्रकार इन्होंने जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन्हें चप्पल बचाता प्रदान किया है । यह काफी अच्छी पहल है।
सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया व प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहां की जहां तपती धूप में लोग बाहर निकालना पसंद नहीं करते हैं। वहीं कई जरूरतमंद परिवार गरीब परिवार मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता है । पोषण करते हुए अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते हैं। युवाओं ने इन जरूरतमंद परिवारों की मदद कर और उन्हें इस तपती धूप में चप्पल जूते एवं छाता प्रदान कर पुनीत कार्य का संदेश दिया है। हमें इन युवाओं का पूरा सहयोग करना चाहिए और इन्हें ऐसे कार्य करने के लिए उत्साहित करना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा (धीरू),सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, खुशनुमा बानो, माया सिंह,सीखा बर्मन, दीक्षा सिंह,पारस सिंह परिहार, राहुल सिंह,अंकित सिंह एवं योगदान रहा।
संवाददाता इनायत अहमद
Leave a comment