भीसड़ जल संकट में गरीब आदिवासियों के लिए शालिग जैसवाल साबित हो रहे मसीहा।
अरूण साहू विधानसभा चित्रकूट *
मझगवाँ|समूचे मझगवाँ क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत मची हुई है।लोग एक-एक बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। मीडिया लगातार पानी की समस्या की खबरों को कवर कर शासन व प्रशासन को अवगत करवाने का प्रयास कर रहा है लेकिन किसी एक के भी कान में जूँ तक नही रेंगी।एक तरफ चुनाव में लोगो के घरों में जाकर भीख के सरीखे वोट मांगने वाले नेता और जनप्रतिनिधि हैं जिनको एक रत्ती फर्क नही पड़ता है कि पानी की समस्या यहाँ लोगो के जान की आफद बनी हुई है तो वही दूसरी तरफ है मझगवाँ का एक युवा समाजसेवी शालिग जैसवाल जिसने अपने निजी खर्चे से हर घर तक पानी पहुचाने का संकल्प ले लिया है और इसकी शुरुआत भी विगत 16 जून को हो चुकी है।
Leave a comment