मंडला
भारी वाहनों की आवाजाही के बीच नेशनल हाइवे बीजाडांडी पर लग रहे साप्ताहिक बाजार जिम्मेंदारो की अनदेखी नेशनल हाइवे के किनारे बीजाडांडी में साप्ताहिक बाजार से लगता है जाम, दुर्घटना की हमेशा रहती है आशंका बीजाडांडी की सड़कों पर लगने वाले सब्जी बाजार व साप्ताहिक सब्जी बाजार के कारण ट्रैफिक समस्या बनी है नेशनल हाइवे के किनारे ही सब्जी की दुकानें मुर्गा की मछली कपड़े की दुकानें सुबह से ही सज जाती है। सड़क किनारे सब्जी की दुकानें और खरीददारी के लिए आने वाले लोगों के वाहन भी सड़क पर ही पार्क होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार इलाके में वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग अपने वाहन सड़क के दोनों किनारों पर खड़े कर देते हैं।
यही हाल शुक्रवार के साप्ताहिक बाजार के दिन भी रहता है। नेशनल हाइवे मंडला जबलपुर मार्ग बीजाडांडी में सप्ताहिक बाजार लगाई जा रही है इसी दौरान यहां से भारी, मध्यम वाहनों का आना जाना भी होता है, जिससे जाम और दुर्घटना के हालात बने हैं पार्किंग की नहीं व्यवस्था, जाम से बढ़ जाती है परेशानी शुक्रवार को बीजाडांडी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार नेशनल हाइवे पर दुकानें लगा लेते हैं। पहले ये दुकानें सड़क के एक तरफ लगती थी, जो अब दोनों ओर लगने लगी हैं। इतने बड़ साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंक की व्यवस्था न होने से इनके वाहन भी सड़क के किनारे ही पार्क होते हैं, जिससे समस्या और भी बढ़ जाती है बीजाडांडी पंचायत कर रही काफी समय से वसूली लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई !
रिपोर्टर : फिरदौस खान
Leave a comment