टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
विश्व की मानी हुई दो पहिया वाहन कंपनी होंडा के ऐतिहासिक पलो का टीकमगढ़ शहर साक्षी बना झांसी रोड़ स्थित “होंडा” कंपनी का अधिकृत शो रूम अजर्ब, पर होण्डा द्वारा पहली बार दो पहिया वाहनों की श्रृंखला में होण्डा साईन 100 सीसी का नाम आज जुड गया लॉन्चिंग के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पीली कोठी के चीफ मैनेजर की किशारे कुमार के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर उदघाटन पर वाहन होण्डा साइन 100 को विधिवत ढोल नगाड़े एवं आतिशवाजी के बीच से अनलोड करने के उपरांत के नगर प्रतिष्ठित व्यापारी सवाई सिधई , अशोक कुमार जैन एवं अभिषेक सिंघई एवं उनके परिवारजनो दुवारा नई वाहन होण्डा साईन का पूजन किया गया। और मात्रा मे वाहनों की डिलेवरी की गई इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार। सत्तार खान बाबा,सालिम खान, सुधीर पटैरिया, विकास राय , गिरीश खरे ,अज़मत उल्ला साना, लोकेन्द्र सिंह परमार , तुसित सिरोठिया , बसीम खान मोहसिन खान किस्सू मौजूद रहे
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment