वारासिवनी – वारासिवनी ग्रामीण मंडल भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रथम आवश्यक बैठक भाजपा वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शेट्टी,वारासिवनी भाजपा महामंत्री समीर बिसेन, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे,गुरुदत्त तुरकर,अजय अशोले की मुख्य उपस्थिति में आयोजित हुई सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उपस्थित अजय सुखदेवे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा सरकार ने आवासीय पट्टा की पात्रता की सीमाओं में वृद्धि कर 2020 दिसंबर कर दी है जिसके लिए माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हम सभी आभार व्यक्त करते है
बैठक में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में वारासिवनी ग्रामीण मंडल भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित की गई जो की इस प्रकार है भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ग्रामीण मंडल संयोजक योगेंद्र टुंडी लाल गौतम, सहसंयोजक सागर बिसेन, कार्यालय मंत्री संजय टेमरे,सह कार्यालय मंत्री अमित बनोठे,सोसल मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद गौतम,सह सोसल मीडिया प्रभारी लोकेश रोगड़े,मंडल कार्यकारणी सदस्य आनंद ठाकरे,जितेंद्र भारे,जीतलाल चौहान,दिलीप बनौठे,संतोष नगपुरे,संतोष मेश्राम,विष्णु हनवत,लोकेश कावरे,संजय पटले,सुरेंद्र नगपुरे बैठक में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अजीत मिश्रा बालाघाट
Leave a comment