डिंडोरी मध्य प्रदेश
भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी एवं शहपुरा मण्डल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा को भाजपा से तत्काल निष्कासित करने हिन्दु संगठनो ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
दोनो नेताओ पर हिन्दु धर्म विरोधी गतिविधियो मे संलिप्त रहने का है आरोप
विगत 17 जुलाई 2023 को डिण्डौरी जिले की शहपुरा तहसील में दो मुस्लिम धर्म के उपद्रवियो के द्वारा हिन्दु धर्म के आस्था केन्द्र मॉ षारदा टेकरी स्थित गेट पर विराजित भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर बेहद अपमानजनक हरकते की गई थी । जिसकी शिकायत,एफ.आई.आर. विश्व हिन्दु परिषद,बजरंग दल के द्वारा थाना षहपुरा में कराई गई है संपूर्ण नगर सहित आसपास के क्षेत्र के हिन्दु धर्म के अनुयायियो ने एकत्र होकर उक्त घटना का पुरजोर विरोध किया और अपराधियो पर रासुका की कार्यवाही की मांग की गई जिस पर मौके में डिण्डौरी कलेक्टर के द्वारा दोषियो पर 2 दिवस के अंदर रासुका कार्यवाही आष्वासन भी दिया गया था। परंतु आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न होने के कारण जिले भर के हिन्दु संगठनो ने मंगलवार को हजारो की संख्या में एकत्र होकर कलेक्ट्रेड कार्यालय के समक्ष धरना दिया
वही कलेक्ट्रेड पहुॅचे भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया को प्रदेष अध्यक्ष भाजपा बी डी षर्मा के नाम ज्ञापन देते हुये कहा कि विष्व हिन्दु परिषद,बजरंग दल हमेषा से ही भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करता रहा है परंतु डिण्डौरी जिले की षहपुरा तहसील में आपके कुछ बडे नेताओ की भूमिका विष्व हिन्दु परिषद,बजरंग दल एवं सर्व हिन्दु धर्म के लिये हमेषा से संतोषजनक नही रही है उक्त घटना पर भी हुये आंदोलन पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता गण नदारत रहे है जिससे प्रसाषन पर अच्छा दवाब नही बन पाया और जो ठोस कार्यवाही तत्काल होना थी वह भी नही हो पाई
आपकी पार्टी के डिण्डौरी जिले के महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी एवं षहपुरा मण्डल के अध्यक्ष घनष्याम कछवाहा की भूमिका बेहद संदिग्ध रही है उक्त घटना क्रम की मुख्य जड भी आपके ये दोनो नेता ही रहे है घटना के 2 दिवस पूर्व ही हिन्दुओ के षमषान घाट स्थल से लगी हुई भूमि पर मुस्लिमो के द्वारा अवैध कब्जा किया गया जिसमें डिण्डौरी जिले के महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी एवं षहपुरा मण्डल के अध्यक्ष घनष्याम कछवाहा ने स्वयं मौके पर खडे होकर प्रषासन से उक्त जमीन मुस्लिमो को दिलाई एवं तार फेंसिंग का कार्य भी कराया जिसके बाद समस्त हिन्दु भाईयो ने मिलकर वह तार फेंसिंग को हटा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया ।
पूर्व में भी हमारे एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अखिल गुप्ता को एक मुस्लिम इमरान खान के द्वारा घर पर घुसकर मारा जाता है और उस इमरान की जमानत लेने जाता है महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी वर्तमान में हनुमान जी की प्रतिमा पर अभ्रदता की घटना के विरोध में जब सारा नगर सडक पर खडा था और आपका महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी मुस्लिम के साथ बैठकर पत्र लिखवा रहा था कि मुस्लिम समाज को उक्त घटना पर खेद है
अब किसी भी प्रकार की हिन्दु विरोधी कृत्यो को बर्दास्त नही किया जायेगा
माननीय आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त संदिग्ध हिन्दु महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी एवं षहपुरा मण्डल के अध्यक्ष घनष्याम कछवाहा को तत्काल पार्टी से बाहर किया जाये ये लोग भाजपा के साथ साथ संपूर्ण हिन्दु समाज के लिये कलंक है इन पर तत्काल कार्यवाही की जाये अन्यथा विष्व हिन्दु परिषद,बजरंग दल सहित संपूर्ण हिन्दु समाज आगामी चुनावो में आपकी पार्टी के समर्थन में खडा नही होगा।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment