बनखेड़ी नर्मदापुरम।
बनखेड़ी।मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. चुनावों के नजदीक आते नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राजनीति का अंत करने की बात कही तो वही जवाब में कमलनाथ द्वारा चिट्ठी लिखकर शिवराज सिंह को दीर्घायु का आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दे दी ।आज नर्मदापुरम जिले के तहसील बनखेड़ी के झंडा चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।सत्ता को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस पैसा व प्रशासन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।श्री नाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा भाजपा घोषणा वीरों की पार्टी बन चुकी है यह लोग जेल में नारियल लेकर घूमते हैं कार्य हो या ना हो नारियल पहले फोड़ देते हैं,नौजवान बेरोजगार है, छोटा व्यापारी परेशान है, प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां चौपट हो चुकी है, किसान खाद बीज यूरिया के लिए परेशान है ,और प्रदेश का मुखिया प्रशासन ,पुलिस ओर पैसा का दुरुपयोग कर विकास यात्रा निकाल रहा है ,जिसका लगभग 160 जगह पर विरोध भी हुआ।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कमलनाथ जी प्रदेश की सबसे भ्रष्ट विधानसभा पिपरिया में आपका स्वागत है जिले में दो मुख्यालय हैं एक नर्मदापुरम में है जहां से निर्देशों का पालन किया जाता है और दूसरा जिले के छोर पर स्थित आश्रम से राजनीतिक दबाव डालकर आपराधिक गतिविधियों को संरक्षण दिया जाता है। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय मसानी,पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, विधायक संजय शर्मा , सुनीता पटेल ,मनीष राय मेहरबान सिंह पटेल, अर्जुन पलिया ,रणवीर पटेल,संजय राय ,दिलीप साहू ,आनंद पलिया ,अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रवि देजवार।


Leave a comment