मंडला
गांव में पानी की मोटर खराब होने की वजह से 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करा दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों को पानी की समस्या ना हो, लेकिन पानी भरने वाली मोटर करीब 4 दिन से खराब पड़ी हुई है। गांव में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही। ग्रामीण पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। पीने के पानी के लिए ग्रामीण जंगलों में जाकर डीप बोरों से पानी भरकर लाते हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब मोटर के बारे में विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 4 दिन के बावजूद भी खराब मोटर को सही नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान

Leave a comment