बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रूंह कंपाने वाला हत्याकांड सामने आया है। बिलासपुर के उसलापुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी सती साहू की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े किए। पुलिस हैरान तब रह गई जब मृतक सती साहू की लाश के टुकड़े उसी के घर की पानी की टंकी में मिले। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति पवन ठाकुर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शव के टुकड़े को 1-2 महीने पहले टंकी में रखा गया होगा।
10 साल पहले हुई थी लव मैरिज
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह था जिसकी वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया। मृतका की पहचान सीता साहू जबकि आरोपी की पहचान पवन ठाकुर के तौर पर हुई है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी पवन ठाकुर और सीता की शादी 10 साल पहले हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी। दोनों के दो बच्चे हैं जिसमें बेटी पांच साल की जबकि बेटा तीन साल का है।
नकली नोटों के जरिए लाश तक पहुंची पुलिस
जितनी हैरान करने वाली ये वारदात है, उतने ही हैरंत भरे तरीके से हत्या का खुलासा भी हुआ है। दरअसल, पुलिस ने आरोपी पवन ठाकुर को नकली नोटों के साथ पकड़ा था। इसके बाद जब पुलिस आगे की जांच करने आरोपी के घर पर तलाशी के लिए गई तो छत पर पानी के टंकी से बदबू आ रही थी। जब पुलिस ने टंकी को खोला तो उसमें लाश के टुकड़े मिले। पुलिस ने बताया कि पानी की टंकी में महिला की लाश टुकड़ों के अलावा आरोपी के घर से नकली नोटों का बंडल और नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई है।
Leave a comment