इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस की टीम ने शास. अष्टांग आयुर्वेेदिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए, उन्हें फर्जी लोन एप्प जैसे प्लेटफार्म से बचने की भी दी समझाईश।
छात्र- छात्राओ को किया नशे एवं मादक पदार्थाे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम आज दिनांक 18.07.2023 को शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेेदिक महाविघालय एवं चिकित्सालय, लोकमान्य नगर इंदौर में पहुंची।
इंदौर पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर, मेडिकल की पढ़ाई कर रहें उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजि जानकारी किसी से शेयर न करने के बारे में बताया गया।
टीम ने उन्हें वर्तमान में फाइनेंशियल फॉड के तहत जो फर्जी लोन ऐप जैसे कई वेबसाइट्स व ऐप विभिन्न प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे है, के बारें में विस्तृत रूप से बताते हुए, सभी को इनसे बचकर रहने की सलाह दी गयी। और यदि उन्हें या उनके परिजनों को लोन आदि की आवश्यकता हो भी तो अधिकृत बैंक व फाइनेंशिय कंपनियों से ही लेने के बारें में समझाईश दी गयी।
टीम द्वारा सभी स्टूडेंट्स से वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. ए.पी.एस.चौहान, प्रोफ.डॉ नितिन उर्मलिया, प्रोफ. डॉ अमित सिन्हा सहित अन्य स्टाफ व कॉलेज के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस की इस जागरूकता मुहिम की सराहना की गई।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment