मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
मैहर के माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 3 वर्तमान सीएम राइज पार्ट 2 मे महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खेल एवं युवा मंत्रालय तथा द्वारा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था l आज प्रशिक्षण सत्र के समापन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 9 की पार्षद निधि प्रजापति,विशिष्ट अतिथि परियोजना अधिकारी विद्याचरण तिवारी, खेल एवं युवा कल्याण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय पटेल, सुपरवाइजर ज्योति पयासी सामाजिक कार्यकर्ता शशांक श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति की उपस्थिति में सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए l कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया l तत्पश्चात विद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए l बच्चों को संबोधित करते हुए निधि प्रजापति ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण सराहनीय है और जरूरी है कि ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालयों में संचालित किए जाएं l इस अवसर पर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया की 21 फरवरी से 7 मार्च तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की 40 छात्राओं ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षक गोपाल उपाध्याय से आत्मरक्षा के गुर सीखे और समापन दिवस पर सभी छात्राओं को अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया l
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment