नेताओं के गुर्गे दबाव बना कर लगे सैटिंग में
जिले के एक विधायक का गुर्गा नगर पालिका को लौटने की दे रहा धमकी
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के कुछ छुटभईये नेता लगे नगर पालिका से सैटिंग करने
छतरपुर-नारायणपुरा रोड पर बागेश्वरी प्लास्टिक मैन्युफेक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड पर नगरपालिका का छापा, नगरपालिका के कर्मचारियों पर कांग्रेस के कुछ छुटभैया नेता बना रहे दबाव, नगरपालिका के बार-बार फोन लगाने पर पुलिस प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, घंटो से पुलिस का इंतजार कर रहा नगर पालिका का अमला । तहसीलदार के कहने पर भी नहीं पहुंची ओरछा थाना पुलिस ।
पुलिस वाला राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क
ज़िला ब्यूरो
केतन अवस्थी।
Leave a comment