Policewala
Home Policewala बस्तरिया बटालियन ने किया कामाचार में सिविक एक्शन प्रोग्राम।
Policewala

बस्तरिया बटालियन ने किया कामाचार में सिविक एक्शन प्रोग्राम।

छत्तीसगढ़

जगदलपुर ।
बस्तरिया बटालियन कामानार ई-241 द्वारा तहसील दरभा के ग्राम कामाचार में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तरिया बटालियन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. रामकृष्ण मिश्रा ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाईयों का वितरण किया। बटालियन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारियों को थर्मामीटर, डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन, दर्द निवारक सिरप का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कमाण्डेट पद्मा कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने गाँव वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि सुरक्षा बल और स्थानीय नागरिकों के बीच संबंध बनाये रखने का लक्ष्य को लेकर सिविक एक्शन प्रोग्राम किया जाता है। हमें युवा पीढ़ी को खेलकूद में बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, खेलकूद से स्वस्थ्य ही नहीं अपितु मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है। उन्होंने बताया कि बस्तरिया बटालियन आपकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदा प्रतिबद्ध है एवं बटालियन तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में कामानार एवं आसपास के ग्रामीणों से आए 250-350 लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य की जाँच करवाई ।

कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी कुमार बारा, सहायक कमांडेंट सविता सिंह, शांति तिर्की के अतिरिक्त ग्राम प्रधान कामानार सुरेश कुमार कश्यप के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद थे।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लोगों की प्यास बुझाएंगे रोटरी रॉयल के प्याऊ –

शहर के 6 जगहो पर रोटरी क्लब ने किया प्याऊ का शुभारंभ-...

अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध मैहर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

  63 लीटर अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त...

KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड

01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं...