टीकमगढ। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा अवैध शराब बेचने व परिवहन करने वालों के विरूद्ध जिला स्तर पर सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बल्देवगढ़ निरीक्षक मनोज सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को आज दिनांक 26/03/25 को मुखबिर से अवैध शराब परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिसकी तस्दीक करने पर वैसा ऊगड़ आम रोड पावर हाउस के पास आरोपी बृजेन्द्र सिंह उर्फ नित्तू पिता रनमत सिंह घोष उम्र 30 साल निवासी वर्मा ताल थाना दिगौडा के कब्जे से स्विप्ट डिजायर गाडी क्र. UP 16 AN 3795 की डिग्गी में रखे 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 63 लीटर कीमती 24500/- रूपये की मय स्विप्ट डिजायर गाडी कीमती 5 लाख रूपये की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पर अप.क्र. 115/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार सोनी थाना प्रभारी बल्देवगढ, सउनि० सुहागचन्द्र अहिरवार, प्रआर0 386 मुकेश राय, प्रआर0 135 दीपक गंगेले, आर0 380 केशव सिंह, आर0 518 जितेन्द्र सिंह, आर0 492 नीरज पाल, आर0 573 महेन्द्र अहिरवार, आर0 159 देशराज, म.आर. 701 रिया जैन एवं थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment